No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहयोग से कार्ड्स स्वैच्छिक संस्था द्वारा जिला दरभंगा के सिंहवाड़ा, केवटी तथा बहादुरपुर प्रखंड के 150।राजस्व ग्राम में 16 अक्टूबर 2023 की शाम बाल विवाह के विरुद्ध कैंडल जलाकर मशाल जुलूस निकाला गया साथ में तख्ती पे लिखा हुआ स्लोगन के द्वारा बाल विवाह बंद करो के नारे भी लगाये गये। जिसमें 15000 की संख्या में महिला, पंचायती राज प्रतिनिधि, शिक्षक, गांव के बुद्धिजीवी, स्वयंसेवक, बच्चे तथा युवाओं ने भाग लिया।।इस अवसर पर सभी लोगों ने शपथ लिया कि वह न तो बाल विवाह का समर्थन करेंगे और न इसे बर्दाश्त करेंगे क्योंकि बाल विवाह बच्चों से उनका बचपन, आजादी और गरिमा सब छीन लेता है। बच्चे पारिवारिक बोझ के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से कमजोर हो जाते हैं। इसलिए 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी करना जुर्म एवं दंडनीय अपराध है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि भूषण प्रसाद , नारायण मजुमदार , अजय कुमार , रवि कुमार के साथ ही कार्ड्स के सामुदायिक समाजिक कार्यकर्ताओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके तहत दरभंगा जिलान्तर्गत सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक विद्यालयों में रैली, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का मानव- शृंखला सहित महिलाओं द्वारा कैण्डल-मार्च निकाल कर बाल विवाह मुक्तभारत बनाने की घोषणा की गई। इसी कड़ी में +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रामपुरा, सिंहवाड़ा परिसर में प्रधानाध्यापक देवनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित ग्रामीण जागरूकता रैली सामुदायिक।समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा के संचालन में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के सपनों (बाल विवाह मुक्त भारत) को साकार करने के उद्देश्य से-बाल विवाह जो एक कानूनी अपराध है के खिलाफ आवाज उठाने के लिए समुदाय के नेताओं को संवेदनशील बनाने एवं समुदाय के माता-पिता को बाल विवाह के दुष्प्रभावो के बारे में जागरुक कर प्रखंड सहित दरभंगा को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प लिया गया। साथ ही वार्ड स्तर से पंचायत स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति के साथ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के रैली का नेतृत्व सिंहवाड़ा प्रखंड में राधेश्याम ठाकुर, कुमारी अर्चना, माण्डवी कुमारी सुनील पासवान द्वारा की गई। केवटी मे विजय कुमार राय, भावना देवी, संजू श्रीवास्तव, सविता कुमारी नीलाम्बर-प्रसाद द्वारा की गई। वही बहादुरपुर मे स्रवण कुमार झा, शिवगंगा देवी, मधुलता, शिव कुमार, रोहित कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम मे अनमोल कुमारी, हिमांशी कुमारी, सुहानी कुमारी, भारती कुमारी, साक्षी कुमारी, तन्नुप्रिया, रीता कुमारी, संजू कुमारी, रिमझिम कुमारी, ज्योति कुमारी, निधि कुमारी, नोरमा, जूही, रीचार्ज, उजाला, अनुपम, सानिया, राबिया, रुबीना सहित सैकड़ों, किशोरियों ने भाग लिए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *