
दरभंगा–आज हायाघाट प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर गांव में चल रहे विजडम मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में विजडम कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ हायाघाट प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह के हाथों हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रसूलपुर पंचायत की मुखिया श्री मोहम्मद अलाउद्दीन और वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य श्री मोहम्मद इमरान मौजूद थे। इनके अलावा स्कूल के शुभचिंतक कारी मोहम्मद सज्जाद साहब और रसूलपुर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना खालिद सैफुल्लाह कासमी के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। स्कूल के निदेशक मौलाना अजहर उल कासमी, मोहम्मद तुफैल अहमद उजाले और मोहम्मद अख्तर अली ने अपने भाषण में कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। प्रतिस्पर्धा के इसी दौर में कंप्यूटर का ज्ञान विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। इन्हीं बातों को मद्दे नजर रखते हुए कंप्यूटर संस्था का शुभारंभ किया गया ताकि हमारे समाज के सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राएं कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ले सकें। उन्होंने बताया कि यहां डीसीए एडीसीए डीटीपी टैली पीजीडीसीए टाइपिंग सहित कई अन्य कोर्स उपलब्ध है।