
दरभंगा–लहेरियासराय स्थित चकजोहरा निवासी और ग्लोबल योगा गुरु और लाईफ कोच,डॉ. कैसर जमाल और गृहणी, शाजिया प्रवीण की बेटी वर्तमान में नई दिल्ली स्थित मालवीय नगर में रह रहे हैं। दरभंगा के सराय सत्तार खा स्थित टारगेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक डॉ इंतेखाबुल हक की भांजी 9 साल की एहसास कैसर ने नई दिल्ली स्थित कमानी ऑडिटोरियम में 11 अक्टूबर को आयोजित संगम कला ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर के गायकी टैलेंट हंट प्रतियोगिता सुर तरंग 2023 के ग्रैंड फिनाले में एहसास कैसर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमें प्रतियोगिता के जजो में म्यूजिक हेड,पीनाज मसानी और संजय विद्यार्थी एवं मिताली मौजूद रहे। देश के सबसे पुराने व जाने-माने म्यूजिक प्रतियोगिता के सब जूनियर फिल्मी कैटेगरी में 9 साल की एहसास कैसर अपनी गायकी के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। एहसास कैसर के इस कामयाबी पर दरभंगा के सराय सत्तार खा निवासी और टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संस्थापक और मामा, डॉ मो इंतेखाबुल हक ने कहा बचपन से ही मेरी भांजी एहसास कैशर की पढ़ाई के साथ साथ संगीत से लगाव रहा है। शिक्षा दीक्षा दिल्ली से ही हासिल कर रही है। हम सब उसके गीत संगीत प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने पर मोबारकबाद के साथ दुआएं देते हैं। और आगे अच्छी तालीम के साथ अच्छा मुकाम हासिल करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें, बधाई देने वालों में मामा, डॉ मजहर हुसैन, मामा , अधिवक्ता मो अशफाक हुसैन उर्फ सोनू मामा, नासिर हुसैन , कायनात मैडम, मो राशिद और परिवार व अन्य लोगों की ओर से लगातार बधाई मिल रही है।