
दरभंगा–पति-पत्नी की लड़ाई के मामलात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नई बात ये है कि अब पति भी काउंटर केस करने से गुरेज नहीं कर रहे है। ताजा मामला जाले थाना से जुड़ा है। पति और पत्नी ने एक दूसरे के विरुद्ध जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना बीते शुक्रवार 13 अक्तूबर की बताई जा रही है। इस मामले में पत्नी विभा देवी ने पति भुनेश्वर ठाकुर उर्फ भोला, देवर अशोक ठाकुर, ननद शुभकाला देवी एवं राधा कुमारी व सास के विरुद्ध लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना के बावत पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बीते शुक्रवार की रात 10 बजे उसके पति नाबालिग पुत्री सुधा कुमारी को बेवजह पिटाई कर रहे थे, जब उसने पति को पुत्री के साथ मारपीट करने से माना किया, तो उसने मेरे सहित पुत्री सुधा कुमारी, पुत्र ऋषभ कुमार को लाठी-डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में देवर, देवरानी, सास ने भी उनका साथ देकर मारपीट किया। जिसमें हम सब घायल होकर रेफरल अस्पताल में ईलाजरत है। वहीं दूसरी ओर पति भुनेश्वर ठाकुर उर्फ भोला ने पत्नी विभा देवी, पुत्र ऋषभ, पुत्री सुधा समेत ससुराल वालों के परिजन साला मुजफ्फरपुर जिला के ओराई थाना क्षेत्र के सगहरी, रामपुर गांव के चंदन शर्मा के विरुद्ध अपने साथ मारपीट करने संबंधी आरोप लगाते हुए जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना के बावत थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि दोनों पति-पत्नी से मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात कर रही है। घटना की सच्चाई जांचोपरांत पता चल पाएगा।