No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) जिला कमिटी की विस्तारित बैठक ललित नारायण मिथिला विवि स्थित नागार्जुन कैंपस में आयोजित की गई। बैठक सदस्यता अभियान की समीक्षा, कॉलेज सम्मेलन, का समीक्षा किया गया। तथा आगामी कार्यभार पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रिंस राज व संचालन जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आइसा नेताओ ने कहा की आज शिक्षा की हालत बद से बदतर हो गई है। शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण के हवाले कर दिया गया है। वि वि की हाल बाद से बदतर हो गई है। वि वि लूट तंत्र का केंद्र बन गया है। छात्रों का समय पर परीक्षा नही हो पा रहा है। वि वि की गलती के कारण आज पीजी नामांकन अटका हुआ हैं। आइसा नेताओ ने पुन वि वि के निवर्तमान कुलसचिव व वर्तमान कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग की है। तथा परीक्षा विभाग घोटाला, सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी घोटाला की भी जांच की मांग की है। आइसा नेताओ ने कहा की लगातार आइसा वि वि में संघर्ष कर रही हैं। आइसा नेताओ ने कहा की 4-5 नवंबर को दरभंगा में आइसा बिहार राज्य परिषद की बैठक आयोजित है। बैठक में पूरे राज्य से छात्र आंदोलन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। वही 4 नवंबर को ही आइसा का जिला सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। आइसा नेताओं ने छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया हैं। बैठक में सबा रौशनी, शम्स तबरेज, मिथिलेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार,चंद्र मोहन कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *