No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा 16 अक्टूबर (सोमवार) को अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक दरभंगा सदर प्रखण्ड के छोटईपट्टी पंचायत सरकार भवन में जन-संवाद बैठक किया जाएगा। इसके साथ ही 17 अक्टूबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे से तारडीह प्रखण्ड के महथौर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर – 04 (राईस मिल के पास) में तथा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक मनीगाछी प्रखण्ड के पंचायत भवन, चनौर के निकट जन-संवाद बैठक किया जाएगा। वहीं 18 अक्टूबर (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे से हायाघाट प्रखण्ड के आनन्दपुर सहोरा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर – 03 (पंचायत सरकार भवन) में तथा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक हनुमाननगर प्रखण्ड के डिलाही वार्ड नम्बर – 04 में जन-संवाद बैठक किया जाएगा। 19 अक्टूबर (गुरुवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे से बहेड़ी प्रखण्ड के बिठौली पंचायत भवन में जन-संवाद बैठक किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को उक्त जन-संवाद बैठक में अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगाने एवं विभागीय सामग्री को मुद्रित कराकर वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वंय भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जन-संवाद बैठक की सूचना जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *