
दरभंगा–माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) पंचायती राज विभाग बिहार के दो हजार पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि बिहार के कुल 8053 पंचायत में से 1517 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है, 857 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज 4171 करोड़ रुपये की लागत से 2000 पंचायत में पंचायत भवन सरकार भवन का शिलान्यास रखा गया। शेष 3679 पंचायतों के लिए एक महीने में जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित जिलाधिकारी को दिया गया है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत 9500 अनुरक्षको का प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया, साथ ही 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया की एवं ई पंचायत पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दरभंगा जिला के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया। जिसमें प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, सभी प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मिगण शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला के 58 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है। आज 72 पंचायत सरकार भवन के लिए शिलान्यास रखा गया।