
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–महिला थाना में आज एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्म देने के 9 दिन बाद ही एक महिला के साथ उसके पति सहित ससुराल वालों ने मारपीट कर बच्ची को छिनकर घर से निकाल दिया। पति और ससुराल वाले महिला के साथ मारपीट कर बच्ची को महिला से छीन कर रख लिया और महिला को मायके के गांव में छोड़कर चले आए। बच्ची को पाने के लिए उक्त महिला थाना पहुंच कर बच्ची को दिलाने के लिए गुहार लगाई। महिला थाना पुलिस ने महिला के पति से कहा कि जितना जल्द हो सके बच्ची को थाना पर लाकर मां के हवाले करें। ससुराल वाले 2 घंटे के अंदर बच्ची को थाना लाकर मां के हवाले कर दिया। महिला मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना क्षेत्र के सफरुद्दीनपुर के रहने वाले नंदकिशोर चौधरी की पुत्री रानी कुमारी गुप्ता है। रानी कुमारी ने महिला थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी शादी नगर थाना क्षेत्र के भिगो मोहल्ला निवासी रौशन कुमार गुप्ता से अप्रैल 2021 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। पति सहित ससुराल के लोग दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करते थे। 9 दिन पहले ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दी थी। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम सास और ननद के कहने पर पति ने बुरी तरह मारपीट की और देर रात बाइक से ले जाकर मुजफ्फरपुर जाने वाली एनएच -27 के टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे छोड़कर चले गए। गांव के एक युवक ने महिला को सड़क किनारे देखा तो घर के सदस्यों को फोन कर जानकारी दी तो परिवार के सदस्य आकर रानी गुप्ता को घर ले गए। परिवार वालों को बताएं की बच्ची को उन लोगों ने हमसे छीन लिया है। मंगलवार की दोपहर परिवार सहित रानी गुप्ता महिला थाना पहुंची। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि पीड़िता आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बच्ची को 2 घंटे के अंदर मां को दिलवा दिया गया है। रानी गुप्ता बच्ची को लेकर अपने मायके चली गई। वहीं एक सप्ताह बाद दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया है। मामले की तहकीकात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।