ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा निवासी गोविंद यादव को दूसरी बार प्रदेश युवा राजद का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। उन्होंने हिन्द टीवी 24 से बात करते हुए बताया कि मैंने पहले भी प्रदेश महासचिव के पद पर रहकर युवा राजद को मजबूत करने का काम किया था! शीर्ष नेतृत्व ने दोबारा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद बनाएं जाने पर मैं आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी समेत सभी शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार व्यक्त करते है। आगे उन्होंने कहा की मैं अपने नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी और श्री तेजस्वी यादव जी को विश्वास दिलाता हूं की राजद के विचारधारा को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक ले जाऊंगा उनके हक के लिए लड़ूंगा। इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।