
दरभंगा–कल तारालाही में हुई गोलीबारी का तार अनिल सिंह के परिवार से जुड़ गया कुल पांच के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार गोलीबारी की घटना शराब कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी। तारालाही गांव के रहने वाले मंगल सहनी के पुत्र ऋषिकेश सहनी के ऊपर 5-6 राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि ऋषिकेश भी शराब कारोबार में संलिप्त है। प्राथमिकी में ऋषिकेश को भी अभियुक्त बनाया गया है। दूसरे भाई विष्णु देव सहनी को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं मनोज सिंह के पुत्र नितेश सिंह, नगर निगम के कर्मी ओझौल निवासी स्व.अनिल सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह और एक अन्य साथी गुड्डू चौधरी को भी गोलीबारी में आरोपी बनाया गया है। घटनास्थल पर एक बाइक बीआर 07एजी 5832 जप्त की गई है। इसकी तहकीकात डीटीओ कार्यालय से की जा रही है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आशीष राज ने बताया कि प्राथमिक आरोपी के घर छापामारी की गई है लेकिन सभी फरार बताए जा रहे हैं।