Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

दरभंगा–सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 द्वितीय चक्र की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार ने सी.एच.सी. बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर एवं तीन माह के गर्भवती माता को टीकाकरण कार्ड देकर किया। उन्होंने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 द्वितीय चक्र 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच कर उनका जिंदगी बचाया जाए। फिलहाल दरभंगा जिला का नियमित टीकाकरण पूर्ण 82 प्रतिशत तक है, तीन महीने के अंदर शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में उपस्थित डीआईओ डॉ.अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रो में कुल 1403 सत्र स्थलों पर जन्म से पांच साल तक के 16519 बच्चें एवं कुल 3289 गर्भवती और 4590 एमआर का टीकाकरण देने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम का द्वितीय चक्र चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की अभियान के सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनाया गया है, साथ ही विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगो को जागरुक कराने का कार्यकृम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेअनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा- बारह जानलेवा बीमारी यथा – पोलियो, टीबी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर से बच्चों का जिंदगी बचाएं। उक्त कार्यक्रम में डीपीएम शैलेश चंद्रा, एमओआईसी डॉ तारिक मंजर, यूनीसेफ के एस एम.सी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन, वीसीसीएम पंकज कुमार झा, चाई प्रतिनिधि विजय पाठक, एसएमओ डॉ अमित, एसआरटीएल डॉ शेखावत, बीएचएम संजय, बी सी एम मनोज, एएनमएम अन्य संबंधित पदाधिकारी, तथा बच्चे एवं गर्भवती माताएं आदि उपस्थित थीं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *