
दरभंगा–भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, कार्यकारी जिला सचिव पप्पू पासवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की बिरौल प्रखंड के नौदेगा में फ्री में मछली नही देने के आरोप में दलित समुदाय के उपर जानलेवा हमला की निंदा किया है तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। माले नेताओ ने कहा की कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है समाज में कुछ मनबढ़ों लोग जो हमला करने की कोशिश करते है उनपर पुलिस को तत्काल कारवाई करनी चाहिए। भाजपा देश में संविधान की धज्जी उड़ाकर ऐसे लोगों के मनोबल को बढ़ाने में सहयोग करते है। यह हमला सभ्य समाज के लिए कलंक है। इसके खिलाफ पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में एकजुट हुए बिना आधुनिक भारत का निर्माण नही हो सकता है। माले नेताओ ने कहा की जल्द ही इस घटना को लेकर माले की एक जांच टीम पीड़ित से मिलकर पूरी जानकारी लेंगी।