
दरभंगा–सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला में लगातार नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब गया और नवादा के बाद इसका तार दरभंगा जिला से भी जुड़ गया है। गिरफ्तार सिपाही रजनीश कुमार के मोबाइल पर जो अंसर–की परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले उपलब्ध हुई थी प्राप्त जानकारी अनुसार वह नंबर दरभंगा जिला का है। पुलिस अधिकारी गया, नवादा और दरभंगा जिला की पुलिस के संपर्क में है। जल्द ही इन तीनों जिला में छापामारी की जाएगी। वैसे पूरे मामले की जांच चल रही है। कंकड़बाग थाना की पुलिस के अब तक जांच में पता चला है कि गया, दरभंगा और नवादा से चेन के माध्यम से पटना तक आंसर–की पहुंचा था। कंकड़बाग थाने ने बताया कि तीन जिलों के नाम सामने आए हैं। मामले में आर्थिक अपराध इकाई की तकनीकी सेल की टीम जांच का काम कर रही है।