ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मनिगाछी प्रखंड के नजरा मोहम्मदा गांव का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इस गांव की एक महिला इशरत खातून ने मुंबई में मजदूरी कर रहे अपने पति मोहम्मद तौफीक के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर गलत तरीके से विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रही थी।

जांच में इस बात के सामने आने पर बीडीओ अनुपम कुमार ने पंचायत सचिव सुरेश यादव को नाजायज तरीके से लाभ उठा रही महिला पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही पेंशन के रूप में उठाया गया ₹16000 की वसूली का आदेश भी दिया है। योजना के तहत इन्हें प्रतिमाह 400 रुपिया पेंशन मिलता था।

बीडीओ साहब ने बताया कि यह मामला वित्तीय वर्ष 2017-18 का है। इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव भी संदिग्ध के घेरे में है। उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है अगर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में उनकी संलिप्त होगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले की 2017-18 में सारे प्रमाण पत्र मैन्युअल बनाए जाते थे।