ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों की ओर से बुधवार को भव्य विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एस प्रसाद तथा परीचारी सीता देवी को भावभीनी विदाई दी गई।

डॉ कन्हैया झा के अध्यक्षता में विदाई समारोह में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवानिवृत विभागाअध्यक्ष डॉ आर एस प्रसाद के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उनके सेवा काल की प्रशंसा की और उपहार भेंट किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. प्रसाद अपने कार्यकाल के दौरान अपने विभाग संबंधित कार्यों के प्रति सजग रहे, जिसे भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम का संचालन लैब टेक्नीशियन अमित कुमार ने किया। नए विभागाध्यक्ष के रुप मे प्रभार डाॅ कन्हैया झा को दिया गया। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ कन्हैया झा ने कहा कि प्रोफेसर डॉ आर एस प्रसाद बहुत लंबा समय माइक्रोबायोलॉजी विभाग को दिए,1996 में वह ट्विटर के पद पर योगदान दिए थे तब से अब तक विभाग मे अच्छी तरह सेवा दे रहे है। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आर एन शर्मा ने कहा कि डॉ आर एस प्रसाद सर से हम सभी को सीख लेना चाहिए उन्होंने लगातार सेवा देते हुए पीजी छात्रों को बहुत ही बेहतर शिक्षा देते आए है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अहसन हमीदी ने कहा कि डॉ आर एस प्रसाद सर लगातार 10 से 5 बजे तक विभाग को समय देते थे और सबसे बड़ी खूबी उनमें थी के धैर्य से किसी भी समस्या का समाधान करते थे।

इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ तरन्नुम यासमीन, डॉ पीएन झा, डाॅ आर एन शर्मा, डॉ अहसन हमीदी, डॉ जीवछ प्रसाद, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ शब्बीर आजाद, डाॅ सरोज कुमारी, साइंटिस्ट डॉ संजय कुमार, डॉ नीतू कुमारी, लैब टेक्नीशियन सह बिहार पारामेडिकल संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अकील अहमद, सीनियर लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सिन्हा, अमित कुमार, दिलीप कुमार, प्रभात कुमार राय, प्रमोद कुमार, सुशील झा, रमन राज, बिंदिया कुमारी, राघवेंद्र कुमार, सुमन पंडित, डॉ गोपाल सहित सभी पीजी छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।