ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिविल सर्जन, दरभंगा डॉ. अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक जाँच

01 फरवरी से 15 फरवरी 2024 (रविवारीय अवकाश को छोड़कर) तक प्रत्येक दिन को सिविल सर्जन कार्यालय, दरभंगा में मध्याह्न 11:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक मेडिकल बोर्ड की बैठक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 04 फरवरी तथा 11 फरवरी 2024 को रविवारीय अवकाश होने के कारण मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित नही होगी।

उन्होंने सभी संबंधित डॉक्टरों एवं पदाधिकारियों को उक्त बैठक में निश्चित रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।