दरभंगा–बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा देकर भाजपा के साथ गठबंधन बनाने को लेकर दरभंगा जिला कांग्रेस के महासचिव सरफ़राज़ अनवर ने कहा की पलटने मे जितना दोषी नितीश कुमार है उससे भी ज्यादा दोषी भाजपाई है। इन दोनों की नौटंकी देख कर बिहार की जनता भी परेशान है।

दोनों पार्टी थूक कर चाटने वाली पार्टी है। नितीश कुमार की सत्ता सुख परस्ती ने तमाम राजनीति, नैतिकता, सिद्धांतों, लोकतांत्रिक मूल्यों, मर्यादाओं का मज़ाक बना दिया है। मौकापरस्त अतृप्तजातिवादी राजनीति में ये तथाकथित नेतागण कहते कुछ है, करते कुछ ओर है, बताते कुछ ओर है। सरफ़राज़ अनवर ने कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया की ऐसे पलटूराम नेता की मानसिकता को जल्द पहचान लिया और उन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाया।