ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरोत्तमपुर मनिगाछी दरभंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षिका नीति कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पहले प्रभात फेरी में झांकियों प्रस्तुत की गई फिर झंडोतोलन हुआ और पुन: कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साफी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंच का कार्यभार अंजली और स्वाती ने संभाली। माही, सोनम, तुलसी, सिवानी, आदिति और बहुत सारे बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में अपनी सहभागिता दी।

कार्यक्रम समापन के उपरांत प्रधानाध्यापक के द्वारा सभी प्रतिभागी को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।