No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–निवर्तमान जदयू कोषाध्यक्ष मो०जमीदुल ने प्रेस बयान जारी कर कहा मैंने अपने कोषाध्यक्ष पद से जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल के द्वारा मेरा शोषण एवं मुझे सम्मान नहीं दिए जाने के कारण हमने अपना त्यागपत्र आज से लगभग चार-पांच महीने पूर्व में दिया था। परंतु मेरे त्यागपत्र को जिला अध्यक्ष ने 20 -1 2024 को स्वीकृत करते हुए मुझे जदयू की तरफ से मीडिया में किसी प्रकार का बयान देने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मो० जमीदुल ने कहा कि जिला अध्यक्ष को पता होना चाहिए की कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के रीढ होते हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से पहुंचना प्रत्येक जदयू कार्यकर्ताओं का अधिकार है जिसे मैं हमेशा करता रहूंगा।

उन्होंने कहा की आपके अनुशासनिक कार्रवाई से घबराने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं अपने नेता श्री नीतीश कुमार एवं पार्टी संगठन के विरोध में कभी कोई बयान मीडिया में नहीं देता हूं। मो० जमीदुल ने कहा की जिला स्तर पर भाजपा नेताओं के द्वारा एम्स निर्माण सहित नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लोगों के बिच भ्रम पैदा करने जैसे मुद्दों पर उन बातों का खंडन करना जदयू कार्यकर्ताओं का दायित्व है। इस दायित्व को जिला अध्यक्ष एवं प्रमंडल प्रभारी महोदय अनुशासनिक कार्रवाई का चेतावनी देकर कार्यकर्ताओं को धमकाना बंद करें। आप दोनों की मंशा संगठन के प्रति क्या है जिला के सभी कार्यकर्ता अच्छी तरह समझने लगे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए मोहम्मद जमीदुल ने कहा कि जिला स्तर पर विरोधियों, खासकर भाजपा के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति कभी भी अपमानजनक शब्दों अथवा उनके सम्मान के साथ मीडिया में बयान देते हैं तो मोहम्मद जमीजमीदुल जैसा अदना सा कार्यकर्ता उनका जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहेगा। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चर्चा करते हुए मो० जमीदुल ने कहा की जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल और प्रमंडल प्रभारी अब्दुल कैयूम अंसारी दोनों मिलकर दरभंगा जिला के लगभग सभी पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है जिस कारण संगठन एकदम कमजोर हो गया है। शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रमंडल प्रभारी की नियुक्ति किए जाने का मुख्य कारण यह होता है कि अपने प्रभार वाले प्रमंडल पर अपनी पैनी नजर रखें ताकि जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं में अगर कोई नाराजगी है तो उसे उन कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी नाराजगी को दूर कर संगठन को मजबूत करें परंतु दरभंगा प्रमंडल प्रभारी तथा जिला अध्यक्ष के क्रियाकलापों से तो यही लगता है कि जदयू को समाप्त ही करने की मन में ठान लिए हैं जिसको चाहे पार्टी से निष्कासित करने करने की बात करते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *