No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–दुमदुमा-दिलदारगंज मोहल्ला के रहने वाले डा.आसिफ शाहनवाज ने 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का एक मामला लहेरियासराय थाना में दर्ज करवाया है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि रामगंज मोहल्ला के स्वर्गीय अब्दुल जब्बार की पत्नी नजमा खातून से जमीन व मकान खरीदने की बात 51 लाख 25 हजार रुपए में तय हुआ था।

उसके एवज में उन्होंने 20 लाख रुपया 30 मई 2023 को दिया था एवं एक मोहदनामा बनवाया था। कुछ दिन बाद नजमा खातून से रजिस्ट्री की बात कही, तो उन्होंने जमीन की कीमत बढ़ाकर 63 लाख 75 हजार रुपए कर दिया। उसके बाद उन्होंने 15 लाख रुपए खाता में स्थानांतरित किया। खाते में कुल 35 लाख रुपया का भुगतान किया। पैसा देने के बावजूद नजमा खातून उन्हें जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया। उसके बाद से सामाजिक स्तर पर पंचायत करने के बाद 15 लाख रुपया उन्होंने वापस किया।

शेष बचे 20 लाख रुपए की वापसी के लिए बार-बार अनुरोध करता रहा, लेकिन पैसे की वापसी नहीं की और गलत केस में और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना अध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *