No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के जिला सचिव सत्यनारायण पासवान पप्पू व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की खेग्रामस के राज्यव्यापी आवाहन पर आज बहादुरपुर, हनुमाननगर, बहेड़ी, बिरौल, मनीगाछी, सिंघवारा, जाले, घनश्यामपुर, अलीनगर, बेनीपुर, हायाघाट, गौराबौराम, सहित कई प्रखंडों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड प्रशासन को एक मांगपत्र सौंपा गया।

धरना के माध्यम से मांग किया गया की राज्य सरकार की न्यूनतम मजदूरी के समकक्ष मनरेगा मजदूरी के निर्धारण का प्रस्ताव बिहार विधानसभा से पारित हो और उसे केंद्र सरकार को भेजा जाए। रद्द मनरेगा जॉब कार्ड का नवीकरण हो और मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आधारकार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो!200 दिन काम की गारंटी, 600 रुपए दैनिक मजदूरी और कार्यस्थल पर समय से भुगतान की गारंटी हो! आवासीय भूमिहीनों और पक्का मकान विहीन परिवारों की समग्र सूची बिहार सरकार पंचायतों के माध्यम से बनाए और उसे केंद्र सरकार को भेजा जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 5लाख करने के प्रस्ताव भी राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजे, आसमान छूती मंहगाई और बढ़ती बेकारी के मद्देनजर सभी गृहणियों को केंद्र सरकार मासिक 3000 रुपए की सहायता राशि दे, जीविका मिशन और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के ब्याज दर कम करने का निर्णय केंद्र सरकार ले और गरीबों को न्यूनतम ब्याज दर पर सहजता से ऋण उपलब्ध कराए, सभी वृद्ध,अशक्त और विधवाओं को भारत सरकार न्यूनतम 3000 रुपए मासिक पेंशन की गारंटी करे, राज्य के तमाम अनधिकृत बसावटों का राज्य सरकार विशेष सर्वे करे और सक्षम पात्रों के नाम भूमि की बंदोबस्ती करे।

आवासीय भूमिहीनों के लिए सभी अंचलों में विशेष कॉलोनी बने और इस दिशा में राज्य सरकार नया वास आवास कानून बनाए, नगर निकाय क्षेत्रों खासकर नव विस्तारित नव सृजित क्षेत्रों में दलित गरीबों के लैंडराइट्स, हाउसिंग और लिवलीहुड राइट्स के लिए राज्य सरकार विशेष कानून बनाए, दलित गरीबों को राज्य सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे और सभी छात्र छात्राओं को मासिक छात्रवृत्ति की गारंटी करे। राज्य सरकार अमानवीय पेंशन (400रुपए मासिक) में अविलंब सुधार करे, सभी स्कीम वर्कर्स आशा, आंगनबाड़ी,विद्यालय रसोइयों ममता,कुरियर के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी किया जाए। किसी भी कर्मी को 10 हजार से कम राशि नहीं मिले। इसकी गारंटी हो, सामंती अपराधियों द्वारा सिवान के गोरियाकोठी के माले खेग्रामस नेता जमादार मांझी की बर्बर हत्या, दरभंगा के खैरा मुसहरी में मुसहर नौजवानों पर गोली चलाने वाले, समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रवासी दलित मजदूर की बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या करने वाले, फुलबारीशरीफ के मुसहर समुदाय की बच्चियों के साथ बलात्कार हत्या करने हमला करने जैसी जघन्य घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सरकार करे। दलित गरीब विरोधी सामंती अपराधी गिरोहों के साथ सख्ती बरता जाय और उनके सम्मान सुरक्षा की गारंटी हो। इस अवसर पर हनुमाननगर में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की भाजपा के 10 साल और गरीबों का हुआ बुरा हाल ये नारा आज पूरे देश में साबित हो रही है।

मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में गरीब और गरीब हो गया तथा अमीरों को और अमीर बना दिया गया। उन्होंने कहा की आज मोदी सरकार का रही है की सबका साथ सबका विकास का नारा गरीबों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा की आज भी देश की 80 करोड़ आबादी 5 किलो अनाज पर निर्भर है। आगे श्री यादव ने कहा की आज भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। गरीबों के भूमि आवास के सवाल को हल करने के बजाय गरीबों के बीच अक्षत भभूत बात रही हैं। जिसके खिलाफ व्यापक स्तर पर गरीबों के बीच अक्षत भभूत नही रोजी रोटी आवास चाहिए नारा को बुलंद करना होगा। दरभंगा को केंद्रीय वि वि चाहिए, दरभंगा में एम्स का निर्माण चाहिए इस नारा को भी बुलंद करना होगा। वही खेग्रामस जिला सचिव सत्यनारायण पासवान पप्पू व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया ने कहा की गरीबों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

महागठबंधन सरकार में भी अधिकारी भाजपा के दवाब में काम कर रही है। प्रखंडों में पिछले दिनों प्रदर्शन के माध्यम से हजारों की संख्या भूमिहीन का आवेदन सौंपा गया लेकिन प्रखंड प्रशासन भाजपाई जमींदार के दवाब में गरीबों को जमीन का पर्चा नही दे रही है। जिसको लेकर भी स्थानीय स्तर पर 24 से 30 जनवरी तक गांव गांव में पदयात्रा निकालकर गरीबों को जगाया जायेगा और आने वाले चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *