No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–वर्ष 2024 के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च 2024 को सफल बनाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-डालसा अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमलोगों ने पिछले वर्ष लोक अदालत के जरिए हजारों सुलहनीय मामलों का निष्पादन कर लोगों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष भी चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रथम लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को निर्धारित है। उन्होंने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को कहा कि इसमें क्लेम केस, पारिवारिक विवाद, शमनीय आपराधिक वाद व अन्य सुलह योग्य मामलों का चयन कर नोटिस भेजने का काम शुरु कर दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-डालसा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे मुकदमे जिनमें पूर्व से सुलहनामा दाखिल हो या जिनमें सुलह की प्रबल संभावना हो उन्हें प्राथमिकता दें।

उन्होंने अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर करें, इसके लिए पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयंसेवकों व अन्य स्टेकहोल्डर्स की मदद लें। लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मुकदमों के निष्पादन कराने के फायदों की जानकारी दी जाए। उन्हें बताया जाए की इससे किस तरह समय व धन की बचत होने के साथ साथ आपसी भाईचारगी भी बनी रहती है। ये सभी जानकारी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचायी जाए। बैठक में दरभंगा सदर के सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *