ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा (माले) की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करतें हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर को ले करके भारतीय जनता पार्टी आरएसएस और मोदी सरकार के जरिए जो माहौल बनाया जा रहा है जो कही से भी उचित नहीं है।

मंदिर का उद्घाटन और मंदिर का निर्माण एक धार्मिक कार्य है। इन कार्यों को मठाधीशों पर छोर देना चाहिए। मंदिर के पुजारियों के ऊपर छोर देना चाहिए। इसे भारत के प्रधानमंत्री को या किसी मुख्य मंत्री को इसे राज्य वा देश के अभियान नही बनाना चाहिए। इससे हमारी देश की लोकतांत्रिक विरासत और संविधान का मूल्य बोध खंडित होता हैं। श्री झा ने कहा कि निश्चित तौर पर समाज का जुड़ाव हो सकता है।

लेकिन सरकार को लोगो के आस्था का राजनीतिक इस्तेमाल नही करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की आज गांव – गांव में अक्षत भभूत बाटा जा रहा है दिए जलाने की बात हो रही है लेकिन आज भी यही सच्चाई है की देश की 80 करोड़ जनता आज भी 5 किलो राशन पर निर्भर है।उन्होंने कहा की गांव के गरीबों को अक्षत भभूत नही, रोजी रोटी आवास चाहिए इस अभियान को भाकपा(माले) और खेग्रामस गांव गांव में लेकर जायेगी। श्री झा ने कहा की 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी वर्ष है। कर्पूरी ठाकुर का जुड़ाव दलित गरीबों से रहा है। इस लिए भाजपा(माले) 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर पदयात्रा निकाला जाएगा। वही माले नेताओ ने कहा की 18 जनवरी को 5 गारंटी योजना को लेकर पूरे मिथिला-कोशी जॉन में प्रखंडों पर प्रदर्शन किया जायेगा। अध्यन शिविर की अध्यक्षता दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार, मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, सुपौल जिला सचिव जय नारायण यादव ने किया।

अध्यन शिविर में शनिचरी देवी, बंदना सिंह, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, साधना शर्मा, उपेंद्र राय, फूल देवी, रंजित राम, उमेश प्रसाद साह, प्रो कल्याण भारती, हरी पासवान, पप्पू पासवान, सत्यनारायण मुखिया, भूषण सिंह, मोहम्मद इमरान, सज्जन सदाय, ललन कुमार, नंदलाल ठाकुर,योगेंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह, महाकांत यादव, पलटू मंडल, अशोक पासवान, संजीव ठाकुर, श्याम पंडित, मयंक कुमार यादव, शौकत अली, पप्पू खान, विश्वनाथ पासवान, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद जमालुद्दीन, गंगा प्रसाद पासवान, धर्मेश यादव, प्रिंस राज सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
