मधुबनी–जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुधांशू कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुधांशू झा ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के सर्वसामान्य नेता हैं और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी एवं संगठन पहले से ज्यादा मजबूत बनेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार ही एक ऐसे नेता हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं। श्री झा ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा, बधाई देने वालों में जदयू नेता भोगेंद्र झा, कुंदन ठाकुर,बैदनाथ मंडल, सुशील राय सहित अन्य शामिल हैं।
