ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के मनिकौली पंचायत के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मनिकौली में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन (यू. एस.) कार्ड्स द्वारा आयोजित पंचायत बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह मुखिया शिवशंकर प्रसाद ने की। बैठक में जिला समन्वयक नारायण कुमार मजूमदार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम व बाल हितैषी वातावरण निर्माण में प्रखंड से वार्ड स्तर तक बाल संरक्षण समिति के महत्व व उसके सकारात्मक भूमिका की आवश्यकता पर बल देते हुए बाल हितैषी वातावरण एवं बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया।सहायक समन्वयक

अजय कुमार ने सरकार की परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना आदि से जोड़कर बच्चों को लाभ दिलाने की बात कहीं। बैठक में उपमुखिया रामबलि भंडारी सहदेव सहनी, चलित्तर बैठा, महेंद्र सहनी, जगदीश साह, महेश राम सहित समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता सुनील पासवान, मनोहर कुमार झा, राधेश्याम ठाकुर, पीरामल स्वास्थ्य सेवा के संरक्षक धीरज कुमार प्रधानाध्यापक डा०भरोसी पंडित, डा० विकास कुमार, डा०रीता यादव, अविनाश कुमार, विवेक पाण्डेय, प्रियंका कुमारी, साधना प्रसाद, सेविका विमला देवी, निशा कुमारी ,संगीता कुमारी,आरती देवी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद हुए।
