ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राजद के युवा नेता गोविंद यादव को सीतामढ़ी जिला का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला प्रभारी गोविंद यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व का वे ईमानदारी के साथ निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ जन समस्याओं का समाधान करने के लिए संघर्ष किया जाएगा। सभी प्रखंड का दौरा कर बैठक आयोजित कर जन समस्याओं को संग्रहित कर सरकार तक पहुंचने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अबकी बार 2024 के लोकसभा चुनाव सही ढंग से हो, अधिक से अधिक संख्या मे महागठबंधन को सीट मिले इसको लेकर में राजद कार्यकर्ता के साथ प्रहरी की भूमिका निभाएंगे!
