ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज 18/12/2023 को हायाघाट विधायक डा० रामचन्द्र प्रसाद के नेतृत्व एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गोपाल चौधरी के अध्यक्षता में हायाघाट प्रखण्ड के बसहामिर्जापुर पंचायत भवन पर तथा सिधौली पंचायत के सुरहाचट्टी चौक एवं आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत रथ यात्रा क्रमशः निकाला गया।

इस रथ पर लगे एल.ई.डी.को देखने से आम आवाम लोगों ने मोदी सरकार के लाभकारी योजनाओं को जाना। वही विधायक ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर सभी जनो को विश्वास जागा है तथा मात्र एक मोदी जी ही ऐसे प्रधानमंत्री है जो विश्वकर्मा योजना लाकर नाई, हलवाई, कुम्हार, लोहार, मालाकार, छिटा-पथिया बुनकर, कपड़ा बुनकर, मछुआरा, बढैई आदि पिछड़ा अति पिछड़ा का दुख दुर करने के वास्ते ऋण देकर सहायता करने का काम किया है। खासतौर पर मोदी सरकार के द्वारा ड्रोन से फसलों की सिंचाई वाला योजना बहुत ही अच्छा और लाभकारी योजना हैं जिसमें बड़े ही पैमाना पर सब्सिडी दिया जाता है।

एलईडी के माध्यम से नल से जल, उज्जवला योजना, पीएम सुरक्षा, पीएम स्वनिधि योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री योजना, पीएम जन धन आदि दर्जनो योजना को जानकारी मिली। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी, नागेश्वर दास, विधायक प्रतिनिधी राजेश कुमार चौधरी, राम चन्द्र चौधरी, प्रभाष चौधरी, राम नरेश चौधरी, विनय कुमार चौधरी, गौतम राय, नवीन चौधरी, संजीव भगत, केशव कुमार, राम विशेष चौधरी, धीरज चौधरी, विमल दास, दिनेश चौधरी, महेन्द्र चौधरी, अच्छेलाल साह, शिवदयाल दास आदि सैकड़ो ग्रामिणों ने भाग लिया।
