
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–शादी के बाद तीन बच्चों के पिता ने एक युवती को ब्लैक मेल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने क्षेत्र के टेकटार गांव निवासी मो. फरमुद अंसारी के पुत्र व तीन बच्चो के पिता मो.सद्दाम सहित कुल दस नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि मो.सद्दाम ने दरभंगा ले जाने के क्रम में युवती को पानी में नशे की दवा मिलाकर पीला दिया एवं अल्लपट्टी स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में ले जाकर दुराचार किया और फोटो व वीडियो बना लिया।

इस वीडियो के जरिए लगातार दबाव बना कर कई बार शारीरिक शोषण किया। बीते 25 नवंबर को युवती का निकाह सिमरी थाना के एक गांव में हो गया। ससुराल में युवती काफी खुश थी। बीते 29 नवंबर को वापस मैके आई तो सद्दाम ने फोन द्वारा पुन: संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया अन्यथा 10 लाख रुपए की मांग रखी। बदहवास हुई युवती ने सद्दाम के परिवार वालों के बीच जाकर आप बीती बताई तो परिवार वालो उल्टे युवती के साथ गाली-गलौज कर मारा-पीटा व फटकारा। इधर सद्दाम ने शिकायत करने का बदला लेने के लिए पूर्व के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो को युवती के पति के व्हाट्सएप पर भेज दिया। नतीजा यह निकला की ससुराल पहुंची युवती को ससुराल वालो ने ससुराल से भगा दिया। मजबूरन युवती ने नैहर की शरण लेकर इंसाफ के लिए सद्दाम एवं इसके परिवार जनों के विरूद्ध कारवाई के लिए कानून का सहारा लिया है। इस मामले की तहकीकात कमतौल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र रविदास कर रहे है।
