
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला के सेनापथ मुहल्ला के नोनिया टोल में बादशाह ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान का आज दरभंगा की महापौर अंजुम आरा के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रेजा करीम उर्फ प्यारे भाई ने मीडिया को बताया कि 15 वर्षों से हमारा एक और

प्रतिष्ठान वजीतपुर मोहल्ला में चल रहा है। ये इसकी दूसरी शाखा है। 15 वर्षों में हमने सैकड़ो ग्राहकों का विश्वास जीता है जिसका परिणाम है कि मैंने दूसरी शाखा का आज विधिवत शुरुआत किया। महापौर ने शुभकामना देते हुए इस प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
