दरभंगा–आज रविवार को दरभंगा जिला विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा विभाग मंत्री अभय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला मंत्री अभिषेक रंजन के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा की शुरुवात करते हुए हायाघाट प्रखण्ड में शौर्य जागरण सभा किया गया।विहिप के हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष रणधीर झा ने विधिवत सभा को आरम्भ किया। मौके पर उपस्थित जिला मंत्री अभिषेक रंजन ने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद मिलकर बिहार के सभी जिलों में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के जरिए वो लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देंगे। साथ ही धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश तस्करी, मॉब लिंचिंग समेत अन्य मुद्दों को लेकर हिंदुओं को जागरुक करेंगे। शौर्य जागरण यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को संगठित करना और सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे षडयंत्र को लेकर जागरुक करना है। विभाग मंत्री अभय मिश्रा ने कहा कि आज हम लोग हिन्दू समाज के वीर बलिदानियों क्रांतिकारियों के शौर्य उनकी वीरगाथाओं उनके संघर्षों से आज की युवा पीढ़ी को परिचित कराना, उनका शौर्य जागरण करना इस यात्रा का उद्देश्य है।

बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा कि देश की स्वतंत्रता एवं धर्म रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले वीरों के शौर्य का स्मरण दिलाते हुए आशा व्यक्त किया कि आमजन अपने पूर्वजों के शौर्य को आत्मसात पर देश पर आने वालों हर संकटों का सामना करने हेतु हमेशा तत्पर रहे। सभा का समापन जिला सेवा प्रमुख संजीव कुमार ने किया, बैठक में विभाग मंत्री अभय मिश्रा, विभाग संयोजिका श्वेता मिश्रा, जिला मंत्री अभिषेक रंजन, सह मंत्री रिंकू झा प्रखंड अध्यक्ष रणधीर झा जिला संयोजक बजरंग दल अविनाश सिंह, जिला प्रशासन प्रमुख विजय सहनी, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, परियोजना प्रमुख सोनू सेन, धर्माचार्य उमेश राउत, सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र कुमार, विद्यार्थि प्रमुख तुषार चौधरी,मिलन केन्द प्रमुख कुनाल कुमार नगर मंत्री मुकेश दास प्रखंड संयोजक सुमन सहनी,राजा सहनी, गौ रक्षा प्रमुख तूफान सिंह, प्रखंड मंत्री सकलेश राम, गणेश सिंह, दीपक सिंह, लाल बाबु यादव, राम बाबु सहनी, गुड्डू झ, लक्ष्मी महतो इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
