
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा के डॉक्टर की वायरल शराब पार्टी पर जिला प्रशासन की पहली कार्रवाई हुई है। जिस होटल के बैंक्वेट हॉल में यह शराब पार्टी का आयोजन किया गया था आज सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में इस होटल के बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया है। इस अवसर पर सदर अंचल अधिकारी और लहेरियासराय थाना के थाना अध्यक्ष कुमार कीर्ति भी मौजूद थे। आपको बताते चले कि जब से यह वीडियो वायरल हुआ है तब से यह खबर दरभंगा जिला की सुर्खी बनी हुई है और आम से लेकर खास लोगों की नजर इस पूरे प्रकरण पर है कि आखिर इस प्रकरण का क्या परिणाम निकल करके सामने आता है। बहरहाल इस कारवाई के बाद आगे भी दोषी पर कारवाई होगी और निर्दोष को दोषमुक्त किया जाएगा ऐसी उम्मीद है।