
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–37 वर्षीय मनोज का पेड़ से लटका हुआ मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी। प्राप्त सूचना अनुसार बहेड़ा थाना क्षेत्र के डखराम गांव में शुक्रवार को खोपरवा गाछी में आम की पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। शव की पहचान गांव के ही सिंघेश्वर यादव के 37 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। इस घटना की बहेड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी।

बहेड़ा थानाध्यक्ष बी.के. ब्रजेश सहित पुलिस दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर करीब 12 बजे दिन में शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ कर जरुरी कागजात बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने पर बताया कि मृतक करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से कर्ज लेकर एक ट्रैक्टर लेकर गुजर-बसर कर रहा था। लोगों द्वारा रुपए कि मांग बराबर की जा रही थी, जिससे तंग आकर उसने आत्मा हत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हत्या है या आत्महत्या।
