
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनो लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन को लेकर शुक्रवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता निकलकर लहेरियासराय टावर गांधी प्रतिमा तक मोदी सरकार के खिलाफ हाथों मे तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि संसदीय इतिहास मे विपक्ष के 143 सांसदों को एक साथ इतनी बड़ी संख्या मे निलंबन करके मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। पूर्व मेयर अजय कुमार जलान, प्रदेश प्रतिनिधि मिथिलेश चौधरी व कांग्रेस प्रवक्ता मो.असलम ने कहा कि संसद पर हमला किए जाने को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगने पर सैकड़ो सांसदों का निलंबन कर देना ये सरकार की तानाशाही रवैया है। ज़िला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, रेयाज अली खां, गणेश चौधरी, सुनील सिंह, सुशील सिंह ने मोदी सरकार को लोकतंत्र का हत्यारा बताया। प्रदर्शन मे प्रदेश प्रतिनिधि दयानंद पासवान, राव बिरेंद्र, परमानंद झा, कमलाकांत चौधरी बाबा, धनंजय सिंह, मो हलीम, अनिल कुशवाहा, उदित नारायण चौधरी, जयशंकर प्रसाद चौधरी, प्रेमकांत मिश्र, मंनोरंजन झा, सैय्यद तनवीर अनवर, मो. चांद, हसमत अंसारी, विशाल कुमार, राजकुमार पासवान, लुतफुर रहमान, संदीप चौधरी, पंकज चौधरी, रौशन झा, अमरनाथ चौधरी, अक्षत कुमार, आलोक कुमार, प्रभात कुमार, मिथिलेश यादव, मो जहांगीर रामकर्ण पासवान आदि मौजूद थे।
