
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मिथिला आदिकाल से धार्मिक आस्था और विभिन्न दर्शनों की जन्मभूमि रही है। यहां शैव शाक्त से लेकर सभी धर्मो का सम्मान होता आया है। धार्मिक न्यास परिषद् द्वारा दरभंगा श्याम माई मन्दिर में वली प्रथा पर रोक लगाने का आदेश अनुचित ही नही दुर्भाग्यपूर्ण है। न्यास परिषद् यथा शीघ्र इस आदेश को वापास लेकर पुरानी प्रथा को चालू करे। बेनीपुर के विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रोo विनय कुमार चौधरी ने इस प्रकरण में चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपरोक्त बातें कही है। विधायक श्री चौधरी ने न्यास परिषद के आदेश को अव्यावहारिक और अनुचित करार देते हुए कहा की शास्त्रों में इस बात का स्पष्ट है की सभ्यता के विकास के साथ ही हिंदू धर्म के साथ ही मुस्लिमो में भी बलि देने की प्रथा चली आ रही है जिसपर रोकने का मतलब करोड़ों लोगों के आस्था पर चोट है जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नही किया जाएगा। विधायक प्रोo चौधरी ने धार्मिक न्यास परिषद की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा की राज्य सरकार का स्पष्ट उल्लेख है न्यास परिषद सरकारी ग्रहण किए गए मंदिर ओर धार्मिक स्थलों की परि संपतियो की देखभाल और श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखेगा साथ ही उक्त स्थल के आय व्यय को संतुलित रूप से संचालित करेगा। विधायक प्रोo चौधरी ने श्यामा माई मंदिर को आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा की हर व्यक्ति को पूजा पाठ करने की स्वतंत्रता मिली हुई है जिस पर किसी तरह का बेमतलव विवाद नही होनी चाहिए।