
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बेनीपुर के विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार चौधरी ने सोमवार को बेनीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (यूआइडीएफ) से स्वीकृति होने वाली योजनाओं के संबंध में योजनाओं की चयन से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा 50000 की आबादी वाले नगर क्षेत्र में 5 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक का योजना के लिए एक विशेष अभियान निर्धारित की गई है। जिसके तहत बेनीपुर नगर परिषद का भी चयन किया गया है। इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बड़े सड़क, पुल, पुलिया एवं ड्रेनेज को आधारभूत संरचना मद से स्वीकृत दिलाने का आश्वासन दिया है। जिसके तहत प्रथम चरण में धरौरा चौक से लेकर धेरुख कमला नदी तक ड्रेनेज निर्माण की चर्चा की गई जो कि वर्षों से नगर परिषद के कार्य योजना में लंबित पड़ी थी। साथ ही इस तरह के बड़े योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजने की सलाह विधायक श्री चौधरी ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद को दिया। जिससे कि उसका अविलंब स्वीकृति दिलाई जा सके। साथ ही अशोक भवन निर्माण का भूमि चयन के बाद उसकी स्वीकृत के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके लिए राशि आवंटन पर विचार विमर्श किया गया और अविलंब स्वीकृति दिलाने का आश्वासन विधायक डॉ. चौधरी ने दिया। इस अवसर पर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, मुख्य पार्षद मो. अकबाल, उपमुख पार्षद राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे।