No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के सैकड़ों छात्रों ने केन्द्रीय पुस्तकालय से मार्च निकाल कर आयकर चौराहा (कामरेड भोगेन्द्र झा चौक) पर बिहार सरकार का पूतला दहन किया। सबसे पहले छात्रों ने केंद्रीय पुस्तकालय से जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार सरकार पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायको की बहाली अभिलंब करो, एसस्टेट के नोटिफिकेशन में लाइब्रेरी साइंस विषय को जोड़ा जाए, दशकों से पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायकों की बहाली क्यों नहीं बिहार सरकार जवाब दो आदि बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कामरेड भोगेन्द्र झा चौराहा पर पहुंचा। जहां प्रिंस राज ने पुतला दहन किया। मौके पर उपस्थित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के पास छात्रों ने कहा कि बिहार में पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायक की बहाली दशकों से नहीं हुआ है। बेहतर पुस्तकालय व्यवस्था के बिना बेहतरीन शिक्षा की परिकल्पना झूठ मात्र है।

हम लोग की मांग पर सरकार लगातार आश्वासन देती रहती है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कई बार अभिलंब पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायकों की बहाली की घोषणा की है। मगर यह सब परिकल्पना मात्र बनकर रह गया है। बिहार सरकार लगातार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की संकल्प की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन बिना पंचायत स्तर पर व सभी शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायकों की बहाली सहित पुस्तकालय के सुदृढ़ व्यवस्था के बिना संभव नहीं है। यह सरकार जानते हुए भी बहाली नहीं देकर बिहार वासियों के साथ छल करने का काम कर रही है। वहीं पुस्तकालय विज्ञान से जुड़े छात्रों ने कहा कि सरकार अगर इस स्टेट नोटिफिकेशन के साथ लाइब्रेरी साइंस विषय को नहीं जोड़ती है व अभिलंब सभी रिक्त सीटों पर पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायकों की बहाली नहीं करती है तो हम अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे। जिला से लेकर इस आंदोलन को हमलोग विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे। मौके पर संगठन के सचिव राम सुंदर चौरसिया, संतोष कुमार ठाकुर, गुड्डू राज, रवीश कुमार, श्याम कुमार, विक्रम कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, प्रभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, स्वेता कुमारी, कविता कुमारी, मुरारी कुमार, रवि कुमार, श्रवण कुमार, चेतना मुस्कान, मिहिर कुमार, आशीष, अभिनव कर्ण, आइसा नाज, गणेश कुमार आदि उपस्थित थी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *