
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–पीजी 3rd सेमेस्टर के रिजल्ट में गरबरी, पीजी 4th सेमेस्टर के रिजल्ट की जल्द प्रकाशन की मांग को लेकर आज आइसा राज्य सह सचिव प्रिंस राज, आइसा जिला अध्यक्ष शम्स तबरेज ने कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से आइसा नेताओ ने कहा के पीजी 3rd के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गरबरी हुई हैं। छात्र-छात्राओं को 1, 1.5, 2, 3 नंबर से प्रमोट कर दिया गया है। एक तो लंबे अंतराल पर रिजल्ट दिया गया और उपर से छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया गया हैं। वही दूसरी तरफ पीजी 4th के रिजल्ट में लेट लतीफा किया जा रहा है। जिसके चलते आज सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं STET के फॉर्म भरने छूट रहे हैं। आइसा नेताओ में कहा की पीजी 3rd के रिज़ल्ट में हुए गड़बड़ी को तुरंत ठीक करने तथा पीजी 4th सेमेस्टर के रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशन करने की मांग की है।
