
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–13 दिसंबर को श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर दरभंगा प्रेक्षागृह में एकदिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि दरभंगा प्रेक्षागृह में सभी पंचायतों से एक एक श्रमिक को आमंत्रित किया गया है, जिन्हे विभिन्न श्रम कानूनों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएंगीं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दरभंगा के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।