
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सुश्री चन्द्रिमा अत्री द्वारा बताया गया कि सरकार के अति महत्वपूर्ण योजना अन्तर्गत लंबित राशन कार्ड के निर्माण हेतु राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को अनुमण्डल स्तर पर त्वरित निष्पादन हेतु प्रखण्डवार शिविर के माध्यम से करना अत्यावश्यक है। उक्त के आलोक में उन्होंने सदर अनुमंडल कार्यालय में 12 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक प्रखण्डवार शिविर का आयोजन करते हुए वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उक्त शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया जाएगा। 12 दिसम्बर को सिंहवाड़ा प्रखण्ड के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मंडल रहेंगे। वहीं शहरी क्षेत्र के लिये 13 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नीतीश कुमार को नामित किया गया है। हनुमाननगर प्रखण्ड के लिये 14 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नन्दन कुमार रहेंगे। हायाघाट प्रखण्ड के लिये 15 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नीतीश कुमार रहेंगे। बहेड़ी प्रखण्ड के लिये 16 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मण्डल रहेंगे। सदर, दरभंगा प्रखण्ड के लिये 18 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी समरूल हसन रहेंगे। मनीगाछी प्रखण्ड के लिये 19 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी समरुल हसन रहेंगे। तारडीह प्रखण्ड के लिये 20 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मण्डल रहेंगे। जाले प्रखण्ड के लिये 21 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर दास रहेंगे। केवटी प्रखण्ड के लिये 22 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नन्दन कुमार रहेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित तिथि को ससमय अनुमण्डल स्तर पर आयोजित शिविर में उपस्थित रहकर राशन कार्ड से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिविर सिर्फ लंबित आवेदनों के निष्पादन से संबंधित है। उक्त शिविर में नया आवेदन प्राप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि RCMS पोर्टल (https://rconline.bihar.gov.in) पर ऑन लाइन के माध्यम से नया राशन कार्ड/नाम जोड़ने हेतु आवेदन किया जा सकता है।