दरभंगा–आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को भारतीय पिछड़ा शोषण संगठन, जिला शाखा दरभंगा के द्वारा रोटरी क्लब दरभंगा से एक प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दिनेश साफी के नेतृत्व में आरक्षण रहित महिला आरक्षण के बिल के विरोध में किया गया। प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष उमेश राय, सुभाष पासवान, शिव प्रसाद यादव, महेश यादव, मनोज यादव, नीलम पासवान आदि महत्वपूर्ण लोगों ने भाग लिया।

प्रदर्शन के बाद महिला आरक्षण बिल के प्रति का दहन सामुहिक रूप से किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी दरभंगा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि महिला आरक्षण बिल में पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों के महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया जाता है तो तत्काल प्रभाव से उक्त बिल को रद्द किया जाए। हम इसकी मांग करते है।
