
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के फुल्हड़ी भवानीपुर के विपिन पासवान और मुन्ना राम के साथ दबंगो के जरिये हुये हमला में बुरी तरह से घायल होने, दलित उत्पीड़न, आग लगाने जैसे हुये जघन्य अपराध के एक पखवाड़ा हो जाने व आईजी के आदेश के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना गंभीर मामला हैं।उपरोक्त बयान देते हुए भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा पुलिस गरीबों की आवाज़ को नहीं सुन रही हैं। पीड़ित दलित परिवार सिटी एसपी और दरभंगा आईजी से न्याय का गुहार लगा चुके हैँ लेकिन अभी तक दबंगों व बलवा करने वाले मुखिया परिवार को अपराध करने की खुली छूट मिली हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष भाजपा के स्थानीय सांसद-विधायक के इशारे पर दलित गरीब के साथ हुए अत्याचार पर कार्रवाई नहीं कर रहें हैं। इससे स्थानीय थाना के खिलाफ व्यापक आक्रोश हैं। कल पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे माले के टीम।