
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं 12 जिलों से पैदल चलकर आ रहा हूं। लेकिन, दरभंगा जैसी खराब सड़क 15 महीने में कहीं नहीं देखने को मिली। शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड के शिवराम गांव में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इन 12 जिलों में शिवहर में सड़क सबसे ज्यादा खराब दिखी, उसके बाद खराब सड़कों के मामले में दरभंगा का नाम आता है। दरभंगा में अभी तक हम जहां भी गए हैं कहीं पर भी गांव में अच्छी सड़क नहीं दिखी। अभी दो दिन पहले मैं हायाघाट प्रखंड से आया हूं, लोग बता रहे थे सड़क बनाने के लिए ठेकेदार आए, सड़क बनाना शुरू भी हुआ लेकिन विधायक ने घूस मांगा उसके बाद ठेकेदार भाग गया। प्रशांत किशोर ने कहा कि दरभंगा में अभी तक मैं जितने भी प्रखंडों में गया हूं, जो सड़कों की बदहाली दरभंगा में दिखी है वो अन्य जिलों के मुकाबले काफी ज्यादा खराब है। शिवहर में दरभंगा से ज्यादा सड़क खराब है। बगल में मुजफ्फरपुर है, मधुबनी है वहां भी सड़क की स्थिति खराब है, लेकिन दरभंगा जैसी खराब सड़क हमने 15 महीने में कहीं देखने को नहीं मिली। बता दें कि शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने बिरौल ब्लॉक के 6 पंचायतों के 7 गांवों में पदयात्रा की। इस दौरान वे सती हाई स्कूल मैदान पारी से पदयात्रा शुरू कर साहो, माहवा, अतहर, सहसराम, पतनिया, पोखराम तक गए।