
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की बिहार सरकार द्वारा बिहार के अंदर जाति एवं आर्थिक गणना कराकर एक नया इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा की गणना में बिहार की क्या स्थिति है वह पूरा साफ हो गया है। अब इसको लेकर गांव पंचायत में जनगणना का रिपोर्ट बताकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा की इसी सवाल पर 11 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यकर्ता कंवेंशन का आयोजन किया गया है। जिसमे विस्तार से चर्चा की जायेगी। आगे श्री यादव ने कहा की एम्स को लेकर लगातार राज्य सरकार पहलकदमी ले रहा है लेकिन भाजपाई की मनसा साफ नही है। उन्होंने कहा की दरभंगा की जनता ने ठान लिया है की एम्स बनने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। जल्द ही पुन एम्स बनाओ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बिहार सरकार से भी मांग किया है की जल्द से जल्द मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया जाए।