
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहेरी थाना कांड संख्या 399/23 धारा 379 में चोरी की गई मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR07 Z3130 को बरामद कर अप्राथमिक अभियुक्त संजीत कुमार साह पिता बिल्टू साह, सचिन कुमार साह पिता रविंद्र शाह दोनों साकिन हनुमान नगर थाना बहेड़ी जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के द्वारा नंबर प्लेट बदलकर चोरी की गाड़ी चलाई जा रही थी।