No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के निमित्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 02 दिसम्बर को किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पंचायत उप-निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु 04 दिसम्बर को पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि 08 दिसम्बर को प्रपत्र – 5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 09 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जाएगी। 20 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 20 दिसम्बर 2023 को ही अपराह्न 04:00 बजे के बाद अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं मतगणना की तिथि 30 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8:00 से की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित कार्य प्रखण्ड मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा। विदित है कि पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना 04 दिसम्बर 2023 से रिक्त वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में पंचायत समिति सदस्य के एक (01) रिक्त पद पर पंचायत उप निर्वाचन कराया जाना है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के अठारह (18) पद पर एवं ग्राम कचहरी पंच के पचपन (55) रिक्त पद कुल – 74 पदों पर उप निर्वाचन करवाया जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *