Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–दरभंगा जिला की डीडीसी प्रतिभा रानी ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कई मनरेगा कर्मियों सहित कई कर्मियों के अनुबंध समाप्ति की आदेश दे दिए गए हैं। प्राप्त सुचना अनुसार जिन मनरेगा कर्मियों का अनुबंध समाप्त किया गया है उनमें हायाघाट प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के पीआरएस संजीत कुमार महतो, सदर प्रखंड के कांसी पंचायत के पीआरएस राकेश कुमार, बिरौल प्रखंड के डेकुली जगन्नाथपुर पंचायत के पीआरएस संजय कुमार, केवटी प्रखंड के रजौर और लादरी पंचायत के पीआरएस जितेंद्र कुमार, किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया भंडारिया पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक महेश शाह और झगरुआ तरवारा पंचायत के पीआरएस सुभाष पंडित, जाले प्रखंड के कछुआ पंचायत के पीआरएस पवन कुमार लाल कर्ण और मनिगाछी प्रखंड के नेहरा पश्चिम के संजीव कुमार शामिल है। इनका अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा की गई है। वही डीडीसी प्रतिभा रानी ने मनरेगा कर्मियों के अलावे 19 पंचायत रोजगार सेवकों के मानदेय में 25 फीसदी की कटौती 3 सालों के लिए कर दिया है। इतना ही नहीं 8 पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध भी समाप्त करने की अनुशंसा की गई है जिन कर्मियों के मानदेय में 25 फीसदी कटौती की अनुशंसा की गई है उसमें कुशेश्वरस्थान की हिरनी पंचायत की मृत्युंजय कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी सुधरैन के सिंहेश्वर मंडल, बहादुरपुर प्रखंड के कुशोथर के राकेश कुमार डरहार के अब्दुल सत्तार और सिमरा निहालपुर के बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता घनश्यामपुर प्रखंड के पोहद्दी के चितरंजन कुमार, अलीनगर प्रखंड के अधोलोम के धीरेंद्र कुमार दत्ता व मोहिउद्दीनपुर के राकेश कुमार ठाकुर, सिमरा टोका जजुआ के विनय कुमार सिंह, घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल के संजय कुमार दास, गौरा बौरम के मनसारा पंचायत के पीआरएस जटाशंकर झा, आसी के दिनेश कुमार पोद्दार, व बघरासी के मुकेश कुमार, किरतपुर प्रखंड के झगरौआ के संजीव कुमार, हायाघाट प्रखंड के मल्हीपत्त्ती के चंद्र प्रकाश महतो, सिंघवारा प्रखंड के बस्तवाड़ा के मृत्युंजय कुमार, बहेड़ी प्रखंड के ठठोपुर के धर्मेंद्र कुमार पासवान हथौड़ी दक्षिणी के सुभाष पासवान व पघारी के अरविंद कुमार पासवान शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *