
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरपुर पंचायत के सरैया रतनपुरा वार्ड नंबर 11 में दानिश आजाद की अध्यक्षता में रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन “सोसाइटी फर्स्ट के द्वारा किया गया जिसमें टीम के सदस्य नजिरूल होदा, अब्दुल मलिक, मोहम्मद जावेद, विवेक कुमार, एम• के• नजिर, ने मुख्य रूप से अपनी बातें रखी और लोगों को बताया कि रक्तदान करना क्यों जरूरी है और रक्तदान के क्या क्या फ़ायदे है। आगे टीम के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित और सही है, एक स्वस्थ 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति को प्रत्येक 3 महीने पर रक्तदान करना चाहिए। वक्ताओं ने बताया की रक्तदान करने से शरीर में कई गंभीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक, ब्लड कैंसर, मोटापा इत्यादि का ख़तरा कम हो जाता है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जब मरीज़ हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं और उन्हें रक्त की ज़रूरत पड़ती है तो मरीज़ के परिवार वाले ख़ुद रक्त न दे कर सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करते हैं, रक्त देने के लिए कहते हैं जबकि पहली जिम्मेदारी परिवार और रिश्तेदारों की होती है लेकिन परिवार और रिश्तेदार आगे नहीं आते हैं क्यूंकि उनको रक्तदान के बारे में सही जानकारी नहीं होती है इसलिए हमारी टीम गांव-गांव जा कर जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही हैं रक्तदान से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताती हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि उनका ये रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गांवो में आयोजित होता है और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् लोगों ने बताया कि वो लोग भी रक्तदान करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से मन में एक भय/डर बैठा हुआ था लेकिन अब इस जागरूकता अभियान में वक्ताओं की बातों को सुनने के बाद उनके मन का डर दूर हो गया है और आगे ज़रूर पड़ने पर वो लोग ज़रूर रक्तदान करेंगे। इस कार्यक्रम में नजिरूल होदा, अब्दुल मलिक, मोहम्मद आरज़ू, एम• के• नजिर, दानिश आजाद, खालिद हसन, तकि अहमद, कैफ आलम, सफ़ी अहमद, सखी एमाम, शाहिद इक़बाल, आकिब इक़बाल,अरीफुर रहमान, नायाब खुर्शीद, अरबाज आलम, शमी अहमद, ओवैस, फैसल रब्बानी, गौहर अली, ग़ालिब, मुरारी जी, मुनव्वरूज्जमॉ, मोहम्मद इरफ़ान, नकिब खुर्शीद, महताब, फरीदी, सत्यनारायण यादव, मुजाहिद, कैशफ अंसारी, इत्यादि मौजूद थे।