No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–विश्व स्वास्थ्य संगठन के ओर से दिनांक प्रतेक वर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पे पूरे विश्व में हृदय दिवस के रूप में मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिक्स स्टाफ के द्वारा इस दिवस को मनाया जाता है। यह बातें मिथिला के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीर सिन्हा ने आज अललपट्टी स्थित अपने निजी क्लीनिक में मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा। डॉक्टर प्रवीर सिन्हा ने बताया कि हृदय रोगी मरीज को कोलेस्ट्रॉल , शुगर पर नियंत्रण रखना चाहिए। अपने प्रतिदिन के काम में खान-पान का ध्यान एवं व्यायाम कम से कम 30 मिनट अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय सऊदी अरब में कार्यरत डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी ने कहा कि यह मेरे एवं मिथिला इंस्टिट्यूट के लिए बड़े सौभाग्य की बात है के इतने मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीर सिन्हा आज हम लोगों के बीच खड़े हैं। हम इनका हार्दिक स्वागत करते हैं। मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के निदेशक शाहिद अतहर ने कहा कि पहले मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था के डॉक्टर प्रवीर सिन्हा जी से इस कार्य के लिए मैं समय ले लूंगा, परंतु जब मैं मिला एवं निमंत्रण दिया तो बड़ी ही सहजता के साथ उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया। अंत में मैनेजर तनवीर इमाम ने कहा कि निसंदेह डॉक्टर अहमद नसीम आरजू चेयरमैन मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस सह निर्देशक अलहिलाल अस्पताल के नेतृत्व में चलने वाली यह शिक्षण संस्था काफी आगे निकल चुका है। डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी के हाथों डॉक्टर प्रवीर सिन्हा को शॉल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विशव हृदय दिवस के अवसर पे मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के ओर से जागरूकता रैली शिक्षण संस्थान से निकल कर इमामबाड़ी, नाका 6, डीएमसीएच, कर्पूरी चौक होते हुए पारस अस्पताल अललपट्टी पहुंचा जहां डॉक्टर प्रवीर सिन्हा के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *