No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के क्रीड़ा मैदान में चार दिवसीय एथलेटिक्स की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शशि नाथ झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बिहार के सभी जिले से आए प्रतिभागियों को शुभकामना दी, वहीं इस खेल का आयोजन संस्कृत विश्वविद्यालय में करवाने, आवाशन स्थल को पुनः एक बार जीवंत करने तथा क्रीड़ा मैदान के समतलीकरण एवं इसके सौंदर्य करण की स्थिति से प्रभावित कुलपति ने हृदय से जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित भू-संपदा पदाधिकारी संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा श्री उमेश झा, कुलानुशासक सह खेल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा अजय नाथ झा, विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष डॉ. महताब आलम, छात्र नेता सागर सिंह को जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने पाग चादर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन एवं संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने आवश्न स्थल से लेकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का खिलाड़ियों को जहां जानकारी दी वहीं इस खेल में सहयोग करने वाले छात्र नेता सागर सिंह, संस्कृत विश्वविद्यालय के भू-संपदा पदाधिकारी उमेश झा एवं प्रशासन चिकित्सा दल मीडिया के कर्मी के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी प्रेम कुंज, अभिजीत आनंद ,निसार अहमद कादरी ,स लालुद्दीन अहमद, मो.शमशाद आलम, कुश कुमार त्रिपाठी, रामू कुमार सिंह, प्रमोद कुमार एवं खेल प्रशिक्षक सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक हरिमोहन चौधरी, किलकारी के प्रमुख रमन कुमार सिंह एवं नीरज कुमार चौधरी के साथ उद्घोषक रविंद्र कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा शिक्षक मध्य विद्यालय औराही कुशेश्वरस्थान, मीडिया कर्मी प्रकाश कुमार झा को कुलपति महोदय ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए पाग, चादर एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। आरंभ में खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका नेतृत्व आशीष कुमार कर रहे थे। किलकारी की बालिकाओं शालिनी सुमन, करीना कुमारी निर्मला कुमारी, मुस्कान कुमारी, ऋतिक कुमार ने स्वागत गाण एवं मंगल चरण गाकर खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। इस खेल की प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर दरभंगा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव यशपाल कुमार एवं उनकी टीम के सदस्यों में मनीष कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आज संपन्न हुई प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है–बालक अंडर 14 /600 मीटर सूरज कुमार पटना प्रथम स्थान, अजय कुमार पश्चिम चंपारण द्वितीय स्थान,रोहित कुमार नवादा तृतीय स्थान, जितेंद्र कुमार कैमूर चतुर्थ स्थान,अंडर- 17/800 मी रोहित कुमार गया प्रथम स्थान,लव कुश कुमार भागलपुर द्वितीय स्थान,विवेक कुमार मोतिहारी तृतीय स्थान, भैया जुड़ा अंसारी मोतिहारी चतुर्थ स्थान,
अंडर 19/ 800 मी नजरे आलम खान सिवान प्रथम स्थान, रौशन कुमार गुप्ता गोपालगंज द्वितीय स्थान,शशिर कुमार समस्तीपुर तृतीय स्थान एवं कुंदन कुमार सरन चतुर्थ स्थान शॉट पुट अंडर-14 आकाश कुमार मुजफ्फरपुर प्रथम स्थान,अंकित राज औरंगाबाद द्वितीय स्थान,हरिओम कुमार शेखपुरा तृतीय स्थान एवंगोला फेक अंडर-17 देवराज गया प्रथम स्थान,अंकित कुमार मुंगेर द्वितीय स्थान एवं शशिकांत कुमार भोजपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *