No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज दरभंगा के मिल्लत कॉलेज के पास मल्टी स्पेशलिटी हॉल में डॉक्टर अब्दुल वहाब फाउंडेशन के द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल वहाब साहब की लिखी हुई किताब का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दरभंगा शहर के कई छोटे बड़े और कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एडीएम नेयाज अहमद ने किया जब के कार्यक्रम का संचालन इमाद यासिर ने किया। कार्यक्रम बहुत सफल रहा। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल वहाब साहब के बड़े साहबजादे और अल हेलाल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अहमद नसीम आरजू भी इस पूरे कार्यक्रम की कवरेज खुद करते हुए दिखाई दिए। यह एक ऐसा हसीन पल था जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है बताया नहीं जा सकता है। डॉ अब्दुल वहाब फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद थे। उनके साथ-साथ शाकिर खालिक और कई अन्य खास मेहमान भी मौजूद थे। कार्यक्रम की खास बात यह थी की लोगों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई के कई लोग को जगह नहीं मिलने के कारण खड़े होकर के कार्यक्रम को देखना और सुनना पड़ा। इससे कार्यक्रम की सफलता माना जा सकता है।

आगत अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में डॉक्टर अब्दुल वहाब साहब के द्वारा समाज और मेडिकल क्षेत्र में किए गए कामों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अलग-अलग अतिथियों द्वारा संबोधन के बाद उनकी लिखी किताबों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पूर्व विधानसभा सदस्य डॉक्टर फराज फातमी, इंजीनियर नकी हैदर, डॉ. आफताब आलम, डॉ. अनाजर आलम, इंजीनियर इस्माइल खुर्रम, डॉ. शमीम खुर्रम, डॉ. शब्बीर अहमद, सज्जाद अहमद, डॉ. अंजार अहमद खान, डॉ. तनवीर अहमद, डॉ. दिलशाद अनवर, डॉ. नजीउल्लाह, डॉ. शाहनवाज वारसी, प्रो महमूद आलम चौधरी, प्रो हसन आजाद, प्रो आफताब अशरफ, असरारुल हक लाडले, गुलाम हुसैन चीना, शमशाद नूर, हसन परवेज अरमान, गजनफर अली, अम्मार यासिर, जीशान अख्तर कासमी, प्रोफेसर इम्तियाज अहमद, प्रोफेसर शाहनाज बेगम, तनवीर इमाम, अमानुल्लाह खान अल्लन, अताउल्लाह खान पट्टो, नूरुल हादी नूर, एडवोकेट शाहिद अतहर, राजा अंसारी, अब्दुल सलाम खान, फसीह अहमद खान, राजा खान, इजाज अहमद खान, डॉ. अराद खान, जमील अहमद, कमर आलम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *